20अगस्त मंगलवार का राशिफल एवम पंचांग
मेष राशि : कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति के साथ वेतन बढ़ाने का समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में आय बढ़ाने के नए स्रोत खुलेंगे. राजनीति में उच्च पद प्राप्त हो सकता है. भूमि के क्रय विक्रय में संलग्न लोगों को यकायक धन लाभ होगा. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. कला, अभिनय के क्षेत्र में संलग्न लोगों को सरकार से बहुत बड़ा सम्मान मिलेगा. नवीन उद्योग धंधे में मित्रों का एवं परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि के कार्य में संलग्न लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।* 🪶 उपाय :- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें।
वृषभ राशि : कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी. व्यापारिक योजना को गुप्त रूप से अंजाम देंगे. निर्माण संबंधी कार्य में आई बाधा दूर होगी. किसी अभिन्न मित्र से शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ पदोन्नति होगी. आपके साहस, पराक्रम में वृद्धि होगी. तकनीकी ज्ञान सम्मान दिलाएगी. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. सामाजिक कार्यों में सहयोगी बनेंगे. रोजगार की तलाश पूरी होगी. किसी प्रियजन के कारण गर्व का अनुभव होगा. वाहन सुख उत्तम रहेगा।*
🪶 उपाय :- सुंदरकांड का विधि पूर्वक पाठ करें।
मिथुन राशि : मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. कार्य व्यापार में धैर्य पूर्वक और साहस के साथ कार्य करें. आपके व्यवहार में उन्नति एवं प्रगति होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलने के योग बनेंगे. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. किसी राजनीतिक अभियान की समान आपको मिल सकती है. कृषि कार्य ,आध्यात्मिक कार्य, बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को विशेष सफलता एवं उन्नति प्राप्त होगी. नवीन घर में रहने जा सकते हैं।* 🪶 उपाय :- बगलामुखी यंत्र की पूजा करें।
कर्क राशि : राजनीति में आपके भाषण की चारों ओर सराहना होगी . गायन में रुचि बढ़ेगी. व्यापार में आपकी सुखबुझ से बड़ी समस्या हल हो जाएगी. किसी विश्वास पात्र व्यक्ति द्वारा बड़ा धोखा हो सकता है. रोज रोजगार उन्नति होगी. नौकरी में आपकी वाक पटुता से आपके उच्च अधिकारी अत्यधिक प्रभावित होंगे. यात्रा में नए मित्र बनेंगे. न्याय व्यवस्था में आपके निर्णय की सराहना होगी. भूमि संबंधी मामलों में किसी विशिष्ट व्यक्ति के मध्यस्थता करने से बड़ी राहत मिलेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने से परिवार में खुशियों का संचार होगा. धार्मिक कार्यों में भागीदारी करेंगे. निंद्रा सुख उत्तम रहेगा।*
🪶 उपाय :- सुराख वाला तांबे का पैसा बहते पानी में बहाएं।
सिंह राशि : कार्य क्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. ीविका की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ेगा. माता से यकायक अनबन हो सकती है. अपने बलबूते पर महत्वपूर्ण कार्य को करने और कार्य क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करें. व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. विद्यार्थी वर्ग के लिए का दिन शुभ नहीं है. पढ़ाई में अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है. कोर्ट कचहरी के मामलों में तर्क वितर्क से बचें. अन्यथा कलह हो सकती है. राजनीति में अपेक्षित जन समर्थन न मिलने के कारण मन खिन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी से अकारण अनबन हो सकती है. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें अन्यथा नेता दुर्घटना हो सकती है।* 🪶 उपाय :- भवन की दहलीज साफ रखें और उसकी पूजा करें।
कन्या राशि : कोई शुभ समाचार मिलेगा. सगे संबंधियों ,इष्ट मित्रों की सहयोग से कार्यक्षेत्र की मुश्किलें कम होगी. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखेंगे. कार्यक्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ एवं उन्नति के योग बनेंगे. उद्योग के क्षेत्र में संलग्न लोगों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा. मन में संतुष्टि बढ़ेगी. राजनीति में उच्च पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है. भूमि संबंधी कार्य में आ रही बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिलेगी।*
🪶 उपाय :- भीगी मूंग का दान करें।
तुला राशि : आपके लिए मंगलवार का दिन अधिकांश रूप से सकारात्मक रहेगा. पहले से रुके हुए कुछ कार्य बनने की संभावना रहेगी. समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. शत्रु पक्ष आपके साथ प्रतिस्पर्धा की भावना से व्यवहार करेंगे. शिक्षा आर्थिक क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को लाभकारी संभावनाएं रहेंगी. नौकरी करने वाले लोगों को उन्नति लाभ होने के योग बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी तलाश रहे लोगों को नौकरी मिलने के संकेत मिल रहे हैं. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. राजनीति में उच्च एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होने की योग है।* 🪶 उपाय :- श्री राम रक्षा कवच का पाठ करें।
वृश्चिक राशि : संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपके बौद्धिक कौशल को देख सभी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. नौकरी में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी. व्यापार में किए गए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को दूर देश व विदेश जाने का अवसर मिलेगा. अपनी महत्वाकांक्षा को अधिक न बढ़ने दें. धैर्य को बनाए रखें. कोर्ट कचहरी की मामलों में आदि सावधानी रखने की आवश्यकता है. शत्रु पक्ष गुप्त रूप से षड्यंत्र रचने की कोशिश कर सकता है. पूंजी निवेश को समझ कर ही करें. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न ले. अन्यथा बाद में पश्चाताप हो सकता है।*
🪶 उपाय :- हनुमान जी के मंदिर में तीन कोने वाला लाल झंडा लगाए।
धनु राशि : आपका दिन थोड़ा संघर्ष युक्त रहेगा. बनते बनते कार्य में विघ्न बाधाएं आएंगी. किसी के बहकावे में न आएं. अपने बुद्धि विवेक से कार्य करें. सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरुचि कम होगी. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को उतार चढाव का सामना करना पड़ेगा. नौकरी के क्षेत्र में लोगों को अपनी सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. धैर्य रखें. क्रोध नियंत्रित रखें. नए व्यापार जल्दबाजी में शुरू न करें. सामाजिक कार्य में अपने सामर्थ्य के अनुसार ही कार्य करें. अत्यधिक दिखावे की फेर में पड़ने से बचें।* 🪶 उपाय :- श्री सुख समृद्धि यंत्र की विधिपूर्वक पूजा करें।
मकर राशि : दूर देश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जीवन में जिसकी आपने कभी अपेक्षा नहीं की होगी वैसा ही आपके साथ कुछ घटित हो सकता है. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ से अकारण मतभेद हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य में बनते बनते एकदम रोक लग जाएगी. विरोधी राजनीति में विरोधी आपको अपमानित कर सकते हैं. किसी व्यापारिक योजना में दूर देश में बसा कोई प्रियजन सहयोगी सिद्ध होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से धन मिल सकता है. रोजी रोजगार की तलाश में घर एवं परिवार से दूर ले जाएगी. वाहन यकायक मार्ग में कुछ समस्या दे सकता है. तनाव एवं चिंता के कारण नींद नहीं आएगी।*
🪶 उपाय :- श्री विष्णु जी के मंदिर में तीन कोने वाला पीला झंडा लगाए।
कुम्भ राशि : ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में उच्च सफलता मिलेगी. विदेशी भ्रमण की योजना सफल होगी. किसी विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग, सानिध्य प्राप्त होगा. राजनीति में पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मशीनरी कार्य से जुड़े लोगों को उच्च सफलता मिलेगी. व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे. कला, अभिनय के क्षेत्र में ख्याति बढ़ेगी. सौंदर्य प्रसाधन के कार्य में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. वाहन खरीदने की अभिलाषा पूर्ण होगी. रोजगार की तलाशी पूरी होगी. कार्यक्षेत्र में आपके बौद्धिक क्षमता का लोहा भी विरोधी मानेंगे. जेल से मुक्त होंगे. अदालत का निर्णय आपके पक्ष में आएगा. जिससे समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी।* 🪶 उपाय :- दिव्यांग लोगों की सेवा एवं सहायता करें।
मीन राशि : मंगलवार का दिन अधिक सुख एवं उन्नति कारक रहेगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योग बनेंगे. धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति रुचि बढ़ सकती है. कार्य क्षेत्र में चली आ रही है विघ्न बाधाएं कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि रहेगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. कृषि कार्य संबंधी कार्य में आई बाधा सरकारी मदद से दूर होगी।*
🪶 *_उपाय :- भैरव यंत्र की पूजा करें।
*🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞*
🌤️ दिनांक -20 अगस्त 2024
🌤️ दिन – मंगलवार
🌤️ विक्रम संवत – 2081
🌤️ शक संवत -1946
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – वर्षा ॠतु
🌤️ मास – भाद्रपद
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – प्रतिपदा रात्रि 08:32 तक तत्पश्चात द्वितीया
🌤️ नक्षत्र – शतभिषा 21 अगस्त रात्रि 03:09 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद
🌤️ योग – अतिगण्ड रात्रि 08:55 तक तत्पश्चात सुकर्मा
🌤️ राहुकाल – शाम 03:53 से शाम 05:29 तक
🌤️ सूर्योदय -05:30
🌤️ सूर्यास्त- 06:03
👉 दिशाशूल – उत्तर दिशा मे
🚩 व्रत पर्व विवरण – मंगलागौरी पूजन (अमावस्यांत),पंचक
💥 विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएं क्योकि यह धन का नाश करने वाला है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🌷 बाल कटवाने के नियम 🌷
👉🏻 पूर्व वा उत्तर की ओर मुँह करके हजामत बनवानी चाहिए | इससे आयु की वृद्धि होती है | हजामत बनवाकर बिना नहाये रहना आयु का नाश करनेवाला है | (महाभारत:अनुशासन पर्व:१०८.१२८.१३९)
👉🏻 अपने कल्याण के इच्छुक व्यक्ती को बुधवार व शुक्रवार के अतिरिक्त अन्य दिनों में बाल नहीं कटवाने चाहिए |
👉🏻 सोमवार को बाल कटवाने से शिवभक्ति की हानि होती है | पुत्रवान को इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए | मंगलवार को बाल कटवाना मृत्यु का कारण भी हो सकता है | बुधवार को बाल, नख काटने- कटवाने से धन की प्राप्ति होती है | गुरुवार को बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है | शुक्रवार लाभ और यश की प्राप्ति करानेवाला है | शनिवार मृत्यु का कारण हो सकता है | रविवार तो सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर कराने से धन, बुद्धि और धर्मं की क्षति होती है | (श्री उड़िया बाबाजी के उपदेश से )
🌷 स्वास्तिक लगाने से 🌷
卐 घर के दीवार पर स्वास्तिक का चित्र लगाने से आते-जाते उसका दर्शन होता है तो घर में सुख-शांति और बरक्कत रहती है |
🌷 कलह-कलेश में 🌷
➡️ जिनके शरीर में आधि आती हो, मन में व्याधियां और अशांति होती हो, वे लोग २१ दिन तक पीपल देवता को जल चढाएं l जल में थोड़ा गुड़ डाल दें, ताकि कुटुंब में मिठास आये और थोड़े चने डाले दें …….. और पीपल देवता को रोटी चढाएं और ॐ खं खं ……… का जप करें l पति-पत्नी का मन मुटाव शांति में बदल जाएगा l

