देवघर सिविल कोर्ट गोलीकांड मामले पर होम सेक्रेट्री और डीजीपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए कोर्ट में पेश हुए
रांचीः देवघर सिविल कोर्ट गोलीकांड मामले की सुनवाई शुक्रवार को हुई। इसमें डीजीपी और होम सेक्रेट्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए अदालत में पेश हुए। डीजीपी ने बताया कि राज्य भर की कोर्ट और न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा में 1900 से अधिक पुलिसकर्मी लगाये गये हैं. उन्होंने अदालत को बताया कि देवघर गोलीकांड मामले में खुद पूरी घटना का जायजा लिया है। ज़िलों के एसपी और कोर्ट में लगे सुरक्षाकर्मियों मेटल डिटेक्टर से सभी लोगों की जांच का निर्देश दिया गया है. अदालत ने कहा कि वकील, जज और कोर्ट में आये लोग के बीच डर के माहौल में हैं. आपके पास पुख़्ता सूचना का अभाव है. अब इस मामले की सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। बताते चलें कि पिछले महीने देवघर के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.