श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन

रामगढ़। गुरुवार को श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल अधिवक्ता के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम के लिए मंच संचालन श्रीमती प्रीति मिश्रा ने किया और प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल को महामुर्खाधिराज की उपाधि देते हुए उन्हें माल्यार्पण हरि नारायण तिवारी से कराया गया| फिर समिति के सभी सदस्यों को बारी-बारी से टोपी पहनवाकर अबीर गुलाल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मटकी फोड़ने का कार्यक्रमउपाध्यक्ष के हाथों आंख ढककर करवाया गया। उपस्थित सभी लोग ताली बजाकर कर इस दृश्य का आनंद उठा रहे थे। सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं आपस में गुलाल का आदान प्रदान किए।
मौके पर अध्यक्ष महोदय ने कहा कि होली त्यौहार समाज को जोड़ते हुए लोगों में आपसी प्रेम एकता और सदभावना को बढ़ावा देता है। यह रंगों का त्योहार अमीर – गरीब, जाति – धर्म सबको पीछे छोड़ते हुए मिल – जुलकर कर रहने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं गैर शिक्षक कर्मचारियो के साथ-साथ प्रबंधन समिति के संयुक्त सचिव अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, वरीय सदस्य महावीर अग्रवाल प्राचार्य जॉर्ज माइकल निस आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *