हीरा भगत कोई और नहीं भाजपा नेता है,सीएम के विधायक प्रतिनिधि को किया जा रहा बदनाम : झामुमो
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का मजाक बनाकर रख दिया है। जब चाहे किसी के भी घर पर भाजपा ईडी को भेज दे रही है। उन्होंने कहा कि साहेबगंज में ईडी ने बीते शुक्रवार को हीरा भगत के घर छापेमारी किया और बदनाम सीएम हेमंत सोरेन के बारहेट विधानसभा विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को किया गया। कई अखबार और न्यूज चैनल ने ईडी की छापेमारी पंकज मिश्रा और उनके करीबियों के घर पर लिखा। कई ने तो सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी की बात को लिखा। जबकि सच्चाई तो यह है कि पंकज मिश्रा आयुर्वेद इलाज के लिए प्रयाग गए थे और वे शनिवार देर शाम घर लौटेंगे। लेकिन मीडिया में पंकज मिश्रा के गिरफ्तार होने की सूचना को बताया।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बार-बार किसी जांच प्रक्रिया को सीधे मुख्यमंत्री के साथ जोड़ना कहीं न कहीं इस राज्य को बदनाम करने और राज्य में जो विकास के कार्य हो रहे हैं उसे बाधित करने की है। लगातार राज्य में नियुक्ति की प्रक्रिया चालू है। उसको बाधित करने का यह संदेश पूरे देश में जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस हीरा भगत के बारे में बात हो रही है वह कोई और नहीं भाजपा नेता हैं। किसनगंज में दिलीप जायसवाल भाजपा के एम एल सी हैं। हीरा भगत और दिलीप जायसवाल आपस में अपने समधी हैं।
उन्होंने कहा कि ईडी की जांच में मीडिया पांच करोड़ बरामद की बात लिख रहा था ।जबकि दूसरे दिन कई अखबारों में साढ़े तीन करोड़ और तीन करोड़ रुपए बरामद होने की बातों को लिखा।
अब जांच का विषय यह है कि शेष रुपए कहां गए। भाजपा ने इसमें बहुत बड़ा खेला किया है। इस तरह के कई सवालों का जवाब भाजपा को देना होगा। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन या उनके विधायक प्रतिनिधि को ईडी जांच से कोई डर नहीं है। वे जांच को तैयार हैं।