हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप, कहा ओसामा को फंसाने लिए तेजस्वी ने रची साजिश
पटनाः हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा है कि अपना राजनैतिक वजूद बचाने के लिए उन्होंने साजिश के तहत ओसामा शहाब का नाम घसीटा है। रिजवान ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वीडियो जारी कर हम के प्रवक्ता ने कहा है कि वे सिवान गोलीकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग सीएम नीतीश कुमार से कर रहे हैं। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को फंसाने के लिए इस तरह की साजिश रची गई है। क्योंकि लगातार जिस तरह वे लोकप्रिय हो रहे थे, इससे सबसे ज्यादा डर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद को हो रहा था। उन्हें लग रहा था कि अगर कोई बड़ा युवा चेहरा पापुलर हो रहा है तो उससे तेजस्वी की राजनीतिक जमीन खिसक जाएगी। इस वजह से अपना राजनैतिक वजूद को बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साजिश के तहत नाम घसीटा है।

