हाईकोर्ट ने रिम्स में होने वाली नियुक्तियों को लेकर सरकार के रवैये पर नाराज़गी ज़ाहिर की.
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने रिम्स में होनेवाली विभिन्न पदों पर नियुक्तियों को लेकर राज्य सरकार के रवैये पर नराजगी जताई है। अब इस मामले पर दो सप्ताह के बाग अगली सुनवाई होगी। मंगलवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने सरकार को रिम्स गवर्निंग बॉडी की बैठक कर नियुक्ति से सम्बंधित नियमावली में रोस्टर के बिंदु को संशोधित करने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य सचिव और रिम्स निदेशक भी अदालत के समक्ष वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए.

