हाय हो सरकार ! रानीगंज में सड़क पर बच्चा का जन्म
रुपेश कुमार मिश्र
बथनाहा (अररिया):क्या सरकारी व्यवस्था है कि एक विवश मां को बीच सड़क पर बच्चे को जन्म देना पड़ा। बड़े बड़े सरकारी दावों के बीच कहा जाता है कि जननी एवं बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत जच्चा और बच्चा की देखरेख, सुरक्षा और प्रसव संबंधी सुविधा की व्यवस्था सरकार ने कर रखी है।आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को जानकारी के साथ साथ प्रसव हेतु सरकारी अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था हेतु जिम्मेदार हैं। किन्तु इतनी सुविधा के बावजूद यदि सड़क पर ही प्रसव करने पर किसी मां को मजबूर होना पड़े वो भी इस चिलचिलाती धूप में तो कलंक का कालिख है अररिया स्वास्थ्य विभाग पर।
रानीगंज से मिली सूचना के अनुसार एक महिला सड़क पर ही मार्केट में बच्चे को जन्म देती है।प्रसव हेतु महिलाएं पैदल ही ले जा रही थी और दर्द और पैदल चलने के थकान के कारण बीच राह सरेआम मार्केट में प्रसव करने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि जच्चा बच्चा ईश्वर की कृपा से उस समय ठीक था किंतु स्वास्थ्य विभाग पर और मानवीय संवेदना पर अंगुली उठना स्वाभाविक है।