हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार राज्य में चाहूंमुखी विकास कर रही है:गौरीशंकर यादव
रांची: प्रदेश राजद खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार में विकास योजना धरातल पर उतरते देख भाजपा घबरा गई है।
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिला रही है। सीएम हेमंत सोरेन अपने से बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। जबकि इससे पहले जब भाजपा की सरकार थी तब बेरोजागरों को नौकरी के बदले पुलिस की लाठी खानी पड़ती थी। पारा शिक्षकों को भाजपा की रघुवर सरकार ने लाठियों और डंडे से पिटवाने का काम किया था। लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार में युवाओं को सम्मान दिया जा रहा है। किसानों को उनके चेहरे पर खुशियाली लाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। महिलाओं को उनके गांव में काम मिल रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो काम भाजपा सरकार नहीं कर पाई उसे हेमंत सोरेन की सरकार ने कर दिखाया है। इस सरकार से समाज के सभी वर्ग खुश हैं।
वहीं लोकसभा चुनाव में राजद कितनी सीटों पर दावा डालने की बात पर कहा कि यह आलाकमान तय करते हैं। राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक कर इसपर तय करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में राजद को कम से कम छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतरना चाहिए। वैसे तो लोकसभा की सभी सीटों पर राजद का जनाधार है।