कुछ ही घंटे में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार,राजद से गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव बनेंगे मंत्री
रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ ही घंटे में राजभावन में होगा। साढ़े 11 बजे से शपथ लेने वाले मंत्रियों का राजभावन में आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। कांग्रेस से चार ,झामुमो से छह और राजद से एक विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। कुल 11 विधायक बनेंगे मंत्री। कांग्रेस कोटे से 1. दीपिका सिंह पाण्डेय 2. डॉक्टर इरफान अंसारी, शिल्पी नह तिर्की,और राधाकृष्ण किशोर हैं। वहीं, आरजेडी कोटे से गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनया जाएगा. बता दें, संजय यादव गोड्डा से विधायक हैं। झामुमो की बात करें तो पिछली सरकार में मंत्री रहे दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, हफीजुल अंसारी को फिर से मंत्री बनाने के कयास लग रहे हैं, जबकि नए चेहरों में सुदिव्य कुमार सोनू, अनंत प्रताप देव, मथुरा महतो, लुइस मरांडी का नाम भी दौड़ में आगे है।झामुमो की बात करें तो पिछली सरकार में मंत्री रहे दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, हफीजुल अंसारी को फिर से मंत्री बनाने के कयास लग रहे हैं, जबकि नए चेहरों में सुदिव्य कुमार सोनू, अनंत प्रताप देव, मथुरा महतो, लुइस मरांडी का नाम भी दौड़ में आगे है।