हेमंत सरकार मास्टर स्ट्रोक खेलने के मूड में, निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव तैयार, 15 को कैबिनेट की बैठक में मिल सकती है मंजूरी
फ्री में 100 यूनिट बिजली देने के प्रस्ताव को भी मिल सकती है हरी झंडी
रांचीः हेमंत सरकार अब मास्टर स्ट्रोक खेल कर विपक्ष की आलोचनाओं को करारा जवाब देने वाली है। युवाओं के रोजगार से जुड़े मामले पर हेमंत सरकार अब मास्टर स्ट्रोक खेलेगी। 15 जुलाई यानी शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्राइवेट सेक्टर में 75 फीसदी आरक्षण की नियमवली का प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा 16 जुलाई को एक कार्यक्रम के माध्यम से लगभग दस हजार लोगों रोजगार भी दिया जाएगा। कैबिनेट में मॉनसून सत्र के संचालन की स्वीकृति के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल सकती है। बताते चलें कि निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण नियमावली के लागू होने के बाद 40 हजार तक की नौकरियों में झारखंडियों का दावा पुख्ता होगा। वहीं कैबिनेट की बैठक में 100 यूनिट बिजली फ्री देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। कैबिनेट में लगभग अन्य विभागों के दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर सहमति मिल सकती है।