झारखंड में शिक्षा और आस्था पर हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति हावी : भाजपा

रांची: सूबे में लगातार हिंदूओं पर हो रहे लक्षित हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है। धनबाद के स्कूल में छात्रा के बिंदी लगाकर आने पर प्रताड़ित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसपर भाजपा ने तीव्र निंदा करते हुए सरकार की इच्छाशक्ति पर सवाल खड़े किये है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कहा की राज्य में बहुसंख्यक आबादी पर लक्षित हमले हो रहे हैं। सूबे में शिक्षा एवं धार्मिक आस्था पर यूपीए सरकार की तुष्टिकरण नीति हावी है। कहा की बोकारो के इस्कॉन टेंपल में आगजनी के वारदात में मंदीर प्रबंधन ने साफ़ तौर पर कांग्रेसी नेताओं को दोषी बताया है। दो दिन पूर्व जमशेदपुर के एक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में हिंदू छात्रा को क्लास की ही अन्य छात्रा को प्रतिबंधित माँस खिलाने का मामला प्रकाश में आया ही था की अब धनबाद के एक स्कूल में बिंदी लगाकर आने पर छात्रा को शिक्षिका द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। प्रताड़ना से आहत छात्रा ने आत्महत्या कर लिया है। यह अत्यंत दुःखद और निंदनीय घटना है। इन वारदातों के पीछे सरकार की तुष्टिकरण नीति साफ़ झलक रही है। भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कहा की पाकुड़ सहित संथाल परगना के कई विद्यालयों में अघोषित नियम लागू किये गये हैं जहाँ रविवार की जगह अब स्कूलों के अवकाश शुक्रवार को रहती है ताकि एक समुदाय विशेष को खुश किया जा सके। भाजपा ने आरोप लगाया की लक्षित धार्मिक हिंसा करने वालों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है। भाजपा ने अविलंब इन मामलों की उच्चस्तरीय जाँच की माँग करते हुए दोषियों पर तेज़ कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *