हेमंत सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकामयाब :आरती सिंह

रांची: इटकी प्रखंड की नाबालिक बच्ची के साथ घटी सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर मंगलवार को भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह ने अपने पदाधिकारीयों के साथ रिम्स हॉस्पिटल पहुंचकर नाबालिक पीड़िता तथा उसके परिजन से मिली और पीड़िता के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना से अवगत हुई। पीड़िता सात जुलाई को रथ मेला स्कूटी से घूमने आई थी वापस लौटने के क्रम मे उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।इसके लिए भाजपा महिला मोर्चा ने उसे पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह ने पीड़ित को न्याय दिलाने तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार आदिवासी होते हुए भी आदिवासी बहु, बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं झारखंड में हर रोज हो रहे नाबालिक,महिलाओं के साथ अत्याचार, शोषण और दुष्कर्म की घटनाएं घट रही है और यहां की सरकार और प्रशासन आरोपियों को बचाने में लगी हुई है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। भाजपा प्रदेश की उपाध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर ने कहा हम नाबालिक को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेंगे। अंधी,बहरी सरकार को सत्ता पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है ।पीड़िता से मिलने पहुंची प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री श्रीमती मंजूलता दुबे, डॉक्टर सीमा सिंह, मंत्री रेणु तिर्की, मीडिया प्रभारी नीलम चौधरी,सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह, प्रवक्ता सुचिता सिंह,कार्यालय मंत्री बबीता वर्मा,रेखा महतो, कार्य समिति सदस्य बबीता झा,अंजलि लकड़ा, सुजाता सिंह ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *