एचइसी ने 262.99 करोड़ की लागत से बीसीसीएल के लिए बनाई कोल वाशिंग मशीन
रांची: एचईसी ने एनएलडब्ल्यू कोल वाशरी मशीन का निर्माण किया है. कोल वाशरी मशीन में कोयले को अच्छी क्वालिटी का बनाने के लिए पांच चरण के कोल वाशिंग सर्किट वाले आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है. प्रोजेक्ट में इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग और मशीनरी की खरीद एचईसी के द्वारा की गई है. एचईसी के इंजीनियरों की टीम ने बीसीसीएल के सहयोग से इस प्रोजेक्ट पर काम किया. एचइसी के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत 263 करोड़ है. पूरे प्रोजेक्ट में 262.99 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं. एचईसी के इंजीनियरों की टीम ने बीसीसीएल के सहयोग से राष्ट्रीय महत्व के प्रोजेक्ट पर काम किया. इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए अत्याधुनिक मशीनरी का निर्माण निश्चित रूप से एचईसी के मजदूरों के मनोबल को बढ़ाता है. जो कि एचईसी के गिरते हालात को सुधारने में सहयोग करेगा

