गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से हेबसिबा कंडूलना को मिली बेहतर शिक्षा की उम्मीद
खूंटी: गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना” का लाभ लेने हेतु विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। “आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से सरकार एवं प्रशासन के पदाधिकारी प्रखंड एवं पंचायत अर्थात् लाभुकों के घर तक पहुंचकर योजना का लाभ दे रहे हैं। तोरपा प्रखंड के दियांकेल पंचायत निवासी के हेबसिबा कंडूलना को भी गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलने वाला है। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में उनके द्वारा आवेदन जमा किए जाने के बाद स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया कि वह ग्रेजुएशन की छात्रा हैं। उनकी घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पा रही थी। उन्हें शिविर के माध्यम से गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के संबंध में जानकारी मिली, तो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनका मनोबल भी ऊंचा हो गया।
विदित हो कि झारखंड राज्य के 10वीं तथा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत 4 लाख तक के ऋण पर कोई मार्जिन मनी नहीं लगता है। इस योजना के तहत 15 लाख तक का शिक्षा ऋण प्रदान किया जाता है। इस योजना के लाभुक विद्यार्थी झारखंड सरकार के प्रति आभार जाता रहे हैं। इस योजना को विद्यार्थी अपने उच्च शिक्षा में बरदान मानते हुए लाभ लेने के लिए काफी उत्साहित हैं।