करुणा और मैत्री भाव से सेवा को तत्पर हृदय द्रवित हो उठा
रांची :सेवा विभाग विश्व हिन्दू परिषद झारखंड के सहयोगी कार्यकर्ता विनोद कुमार पोद्दार एवं पुष्पा पोद्दार को पता चला कि राजेन्द्र प्रसाद आयुर्विज्ञान संस्थान अन्तर्गत सर्जरी विभाग में डॉ आर एस शर्मा के वार्ड ,बैड नम्बर 9 के जनजातीय समाज के तुलसी मांझी (50 वर्ष) के पैर में इन्फेक्शन हो जाने के कारण एक पैर घुटने के नीचे से काट दिया गया है और चलने फिरने में असमर्थ हो गये हैं तो उनका हृदय मैत्री और करुणा के भाव से भर उठा और तत्काल बैसाखियों की व्यवस्था कर श्री राजेन्द्र सिंह मुंडा और कल्पना मुंडा के माध्यम से हॉस्पिटल भिजवा दिया.
तुलसी मांझी को उनके सहयोगी साढू नरेश पुराण और साली शीतला कुमारी ने फटाफट बिस्तर से उठा कर वैसाखियों के सहारे खड़ा किया. उन्हें ऐसा लगा मानो फिर से पैर मिल गया है।
विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के प्रांत प्रमुख अशोक कुमार अग्रवाल एवं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने इस पुनीत कार्य के लिए विनोद कुमार पोद्दार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

