छह अप्रैल को होगी टेरर फंडिंग मामले में सोनू अग्रवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई
रांचीः टेरर फंडिंग मामले में सोनू अग्रवाल की जमानत याचिका पर अब छह अप्रैल को सुनवाई होगी। शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनी. दलील सुनने के बाद अगली तारीख छह अप्रैल निर्धारित की गई। . सुनवाई जस्टिस आर मुखोपाध्याय और जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में हुई.बताते चलें कि पिछले दिनों सोनू अग्रवाल और विनित अग्रवाल ने हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगायी थी.

