स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के पंचायत भवन में लगाया जनता दरबार

पोटका : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन रविवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र के पंचायत भवन कोवाली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री बना गुप्ता ने आम जनता के समस्याओं से संबंधित सौ से अधिक मामले पर सुनवाई किया। अनेकों मामले को उन्होंने तत्काल समाधान किया, आम जनता ने अपने मंत्री से मिलकर बेबाक रूप से अपने समस्याओं को साझा किया। इस दौरान माननीय मंत्री के विधायक संजीव सरदार, जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे उपस्थित रहे। माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिव्यांग से संबंधित, दस बेड का अस्पताल, जादुगोडा थाना से एक महिला की समस्या, ईलाज से संबंधित एम आर आई कराने, अनाज आवंटन का मामला अंचल कार्यालय, प्रखण्ड विकास कार्यालय से संबंधित सैकड़ो समस्याओं का सुनवाई किया तथा समाधान का प्रयास भी किया, समस्याओं से संबंधित आवेदन माननीय मंत्री ने ले लिया और उचित कार्यवाही कर संबंधित विभाग को प्रेषित करने के लिए जनता को आश्वस्त दिया और सभी समस्याओं का समाधान उचित माध्यम से की जाएगी। इसका आश्वासन दिया। इस दौरान काफी संख्या में विधान सभा क्षेत्र के ग्रामवासी शामिल हुए। जनसुनवाई कार्यक्रम को सफल बनाने में पोटका प्रखण्ड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी, कालिकापुर मण्डल अध्यक्ष लासा मुर्मू, सुधारीर सोरेन प्रखण्ड अध्यक्ष जेएमएम, जबीह उल्लाह, सोमेन मंडल, सुबोध सिंह सरदार, अजय मंडल, आशीष ठाकुर, राजनारायण यादव, शामिल हुए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अवधेश सिंह, बृजेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद, सुनील महतो, चन्द्रवती महतो, मनोज झा, संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर, संजय ठाकुर, सलीम खान, सुमित कुमार, आनन्द पाल, आनन्द दास सतेन्द्र भकत, मधुसूदन कैवर्त सहित काफी संख्या में कार्यकर्तागण भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *