स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अल जेबर ग्रुप इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस का किया उद्घाटन

जमशेदपुर: झारखंड राज्य के सरायकेला-खरसावां जिले घौस नगर, मेन रोड कपाली में अल-जेबर इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस का उदघाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया।
मौके पर कोल्हान क्षेत्र के पूर्व डीआईजी (सेवानिवृत) मो० नेहाल, प्रो० ड‌ॉ‌० सैयद सफदर रजी, सलाहकार, अरका जैन यूनिवर्सिटी, प्रो० एस एम अनवर हुसैन, पूर्व स्टूडेंट्स यूनियन प्रेसिडेंट, ए एम यू, श्री अब्दुल्ला इकबाल, चेयरमैन, अल-जेबर ग्रूप & आमिर हमजा डायरेक्टर, दार ए-अल-अरक़म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन,मि० सेराज अहमद कुरैशी, फाउंडर एवं नेशनल प्रेसिडेंट, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, डॉक्टर मो० सलीम चेयरमैन, प्रो रिजवान अहमद,अल-कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज, सैयद सैफुद्दीन असदकी जमशेदपुर मौजूद थे।
अल-जेबर ग्रुप के चेयरमैन अब्दुल्ला इकबाल ने अपने संस्थान के मिशन और विजन पर बात करते हुए कहा कि समाज की उन्नति देश की उन्नति है और समाज सिर्फ शिक्षा से उन्नति कर सकता है इसका और कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि अल-जेबर कॉलेज के पैरामेडिकल कोर्स का सिलेबस कुछ इस तरह से बनाया गया है जिससे विद्यार्थी एक हॉस्पिटल के लगभग सभी डिपार्टमेंट के जानकार बनते हैं और आगे चलकर अपनी प्राइवेट इकाई भी खोलकर सफलतापूर्वक चला सकते हैं। उन्होंने विशेषकर युवाओं को यह संदेश दिया कि वे नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनने का नजरिया रखें। अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने अमूल्य विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन तैय्यब असगर पुर्व छात्र जे⁰एन⁰यू⁰ एवम कबीर कॉलेज की टीम द्वारा किया गया जिसका निर्देशन कॉलेज के व्यवस्थापक निदेशक मोहसिन हुसैन खान ने किया।
इस मौके पर काशिफ रजा खां,प्रशांत किशोर, मो फैय्याज आलम,मोहम्मद सुल्तान अख़्तर नवादा, प्रो रिजवान अहमद अल कबीर प्लोटेक्निक, मो जफर आलम, सैयद सैफुद्दीन असदकी, के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *