राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन से जांच शुरू, हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन
रांचीः राज्य के सबसे बड़े हॉस्पीटल रिम्स में बुधवार से जेनेटिक्स और जिनोमिक्स विभाग में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन से जांच शुरू हो गई। हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया। इस मशीन से झारखंड में भी कोरोना के नए वेरिएंट की जांच हो सकेगी। अभी तक भुवनेश्वर से जांच कराया जाता था जिसमें 20 से 25 दिन का समय लगता था लेकिन अब इस मामले में झारखंड आत्मनिर्भर हो चुका है। बताते चलें कि पांच करोड़ में अमेरिका से जीनोम मशीन मंगायी गई है। रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन के संचालन के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वायरस के वेरिएंट की जांच रिम्स में ही हो सकेगी। कोरोना की पहली व दूसरी लहर में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन काफी जरूरत पड़ी थी। लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी विभाग इसकी खरीदारी नहीं कर पाया। कई बार इसके मूल्य को लेकर मामला फंसा रहा लेकिन अंततः इसकी खरीदारी हो सकी।

