स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एवं स्वास्थ्य सहियाओं ने क्षेत्र के लोगों को किया जागरूक
खूंटी: सदर अस्पताल में नेत्रदान पखवाड़ा की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा नेत्रदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। नेत्रदान जैसे पुनीत कार्य के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एवं स्वास्थ्य सहियाओं ने भाग लिया।
रैली में नेत्रदान के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा नेत्रदान महादान को लेकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया।
जिले के सिविल सर्जन ने कहा कि वर्तमान समय में कॉर्निया जनित अंधापन के मामलों में वृद्धि हुई है और सरकार अंधेपन की समस्या के प्रति गंभीर है। जिसे लेकर जिले में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। लोगों को नेत्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए वृहत तरीके से प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। नेत्रदान की जानकारी विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कर की जा रही है। मौके पर जिले में आंख के ऑपरेशन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सहियाओं बीटीटी एवं एसटीटी को दृष्टि सेवा केंद्र द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान एसीएमओ रजनी नीलम टोप्पो डीपीसी उदयन शर्मा डीपीएम कानन वाला तिर्की डीएएम विकास कुमार सिंह डीडीएम श्वेता सिंह प्रधान लिपिक सुनीता दास सदानंद महतो सहित स्वास्थ्य कर्मी एसटीटी बीटीटी एवं सहिया उपस्थित रहे।