वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ हवन
रांची:दि आर्ट ऑफ़ लिविंग रांची चैप्टर के द्वारा राज्य योग केंद्र रांची के प्रांगण में शारदीय नवरात्री में अष्टमी के दिन दुर्गा होम का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग के बैंगलोर आश्रम से पधारे ब्रह्मचारी भक्तानंद जी के पावन सानिध्य में दुर्गा होम संपन्न हुआ।
ब्रह्मचारी जी ने लोगों के जीवन में शांति प्रेम और सद्भावना का सन्देश दिया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन हुआ।जिसके साथ सभी भक्त ध्यान मग्न हो गए. महासत्सगं में सौरभ जी और शम्पा जी देवी भजनों के साथ सब का मन मोह लिया. हवन के पश्चात् सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्ट ऑफ़ लिविंग अपैक्स मेंबर्स सुनील गुप्ता जी,आर सी बरनवाल एवं बी के सिन्हा का विशेष सहयोग रहा. आर्ट ऑफ़ टीचर्स सविता , सुमिता , इंदिरा जी, पी ऐन सिंह , संध्या , डॉ राहुल जी, एडमिनिस्ट्रेटर प्रमोद, विकास एवं सभी आर्ट ऑफ़ लिविंग वालंटियरस के सहयोग रहा.

