लातेहार में डीएमएफटी फंड का हो रहा है दुरुपोग : हरिकृष्ण सिंह
लातेहार : मनिका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि राज्य में अवैध तरीके के खनन पर प्रतिबंध नहीं लगा है। खनन विभाग द्वारा छापेमारी सिर्फ खानापूर्ति है। पूरा सिस्टम ही भ्रष्ट है। उन्होंने कहा कि मनिका के ग्राम साधवाडीह में काला पत्थर का धड़ल्ले से खनन हो रहा है। पत्थर उत्खनन से जबरदस्त धमाका होता है। इससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है। जबकि बगल में स्कूल है। तेज धमाका होने से बच्चे डर जाते हैं, पढ़ाई बाधित होती है।
स्थानीय खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को इस बात की जानकारी होने के बाद भी इसपर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है।
पूर्व विधायक ने कहा कि जिले में डीएमएफटी फंड का दुरुपयोग हो रहा है। कुछ खास समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए तालाब निर्माण के नाम पर राशि बंदरबांट हो रहा है। साथ ही इसके गाइडलाइन का भी उल्लंघन हो रहा है। यह जांच का विषय है। व्यग्र वन क्षेत्र में अवैध ढंग से केंदू पट्टा की तोड़ाई हो रही है।इसमें वन विभाग की भी मिली भगत है।
उन्होंने कहा कि राज्यसरकर से मैं जांच की मांग मांग करता हूं।

