अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
रांची: अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार को नामकुम निवासी अजीत मालाकार के नेतृत्व में रांची रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। श्रद्धालुओं को खिजरी विधायक राजेश कच्छप के निर्देश पर विधायक राजेश कच्छप के निजी सचिव दिनेश चंद्र प्रमाणिक, बिमल घोष, मुरलीधर, एस. के. सिंह सहित कई समाजसेवियों ने जा रहे सभी को गमछा एवं माला पहनाकर यात्रा की शुभकामना दी।
जत्थे में ये है शामिल पीयूष कुमार, त्रिभुवन कुमार, श्रवण कुमार, के पवन कुमार, आदित्य कुमार, नीरज कुमार निराला, दीपक चौधरी, राजेश कुजूर, अजीत मालाकार, विश्वजीत, दीपक गुप्ता, राजीव कुमार, मोती लाल गोप, विकास त्रिके, हिमाचल साहू, गणेश महतो, राधेश्याम महतो, सुदामा महतो, आनंद कुमार, नीरज चौधरी, राम सिंह महतो, सत्यनारायण, रंजना मेहता, मुकेश महतो, ओम प्रकाश महतो, तुएंदर महतो, राज कुमार सिंह, बंटी गुप्ता, संजू कुमार कुणाल तिवारी है।

