राष्ट्रीय स्कूली पाइप बैंड प्रतियोगिता में झारखंड के बालिका टीम की शानदार जीत

रांची: नयी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में झारखंड की पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंघभूम की छात्राओं ने पाइप बैंड वर्ग में शानदार जीत दर्ज कर नेशनल चैंपियन बन गयी है।

इस प्रतियोगिता के विजेताओं को माननीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पुरस्कृत किया। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारत माता का जयकारा हमें ऊर्जा और प्रोत्साहन देता है। देश की सीमाओं पर किसी भी परिस्थिति में भारत माता का जयकारा लगाने से सैनिको का मनोबल सदैव ऊंचा होता है। इससे राष्ट्रप्रेम और समर्पण का भाव आता है। उन्होंने कहा कि सभी दलों द्वारा बैंड का प्रदर्शन अद्भुत था, मै खुद झारखंड से आता हूं, सुदूर पटमदा की बच्चियों के जीवन में आये परिवर्तन को देखकर हैरान हूं और उन्हें सलाम करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल ने हमे कला और शिक्षा से दूर कर दिया है, एक दिन के लिए मोबाइल से दूर होकर देखिये। जीवन में सकारत्मकता से भर जायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 में हम आज़ादी के सौ साल मनाएंगे, तब हमारा संकल्प है कि हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देश हो। झारखंड की बालिका टीम की शानदार जीत पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, माननीय विभागीय मंत्री श्री रामदास सोरेन, माननीय मंत्री (कला एवं खेलकूद) श्री सुदिव्य सोनू, विभागीय सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग समेत अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
झारखंड की टीम ने राष्ट्रीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता के छठे संस्करण में जीत दर्ज की है। इससे पहले 2017 और 2019 में हम चैंपियन बने थे। 2019 के बाद 2025 में आयोजित प्रतियोगिता के पाइप बैंड वर्ग में झारखंड को नेशनल चैंपियन का पुरस्कार मिला है।
दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के रोस्ट्रम में भी पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा की टीम बैंड प्रस्तुति देगी। झारखंड के इस बैंड दल में पार्वती महतो, आशालता महतो, पिंकी, कल्याणी महतो, ममता महतो, बसंती महतो, वर्षारानी मांझी, वसंती महतो, साधना महतो, सुभद्रा कर्मकार, रुपाली टुडू, परमिला महतो, रुमा महतो, कल्पना टुडू, पूजा रानी महतो, पूजा महतो, रिया महतो, छाया महतो, सविता महतो, उषारानी सोरेन, पल्लवी महतो, इबिल हांसदा, सुकर्माणि सोरेन, बरनाली मांझी शामिल है। यह सभी पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा में कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं तक की छात्राएं है। इनके साथ शिक्षिका श्रीमती सारो हांसदा, बैंड मास्टर श्री प्रेम राणा, समन्वयक श्री चंद्रदेव सिंह, पंजाब रेजीमेंट सेंटर के हवलदार श्री जनरल सिंह और श्री अमर वीर सिंह भी दल में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *