पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
खूंटी: पोषण पखवाड़ा के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आई सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने स्थानीय खाद्य पदार्थों एवं मोटे अनाज से विविध प्रकार के पौष्टिक एवं आकर्षक व्यंजन तैयार कर प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का अवलोकन उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए व्यंजनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं पोषाहार को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होंगी तथा लोगों को अपने खानपान में मोटे अनाज को शामिल करने के लिए प्रेरित करेंगी।
प्रतियोगिता में मुरहू प्रखंड की सेविका एवं सहायिका की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कर्रा प्रखंड द्वितीय स्थान और अड़की प्रखंड तृतीय स्थान पर रहे। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सुमन सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि सभी विजेता प्रखंडों को 22 अप्रैल 2025 को पोषण पखवाड़ा समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त मुरहू परियोजना की ओर से मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का मॉडल प्रदर्शित की गई, जिसमें उत्तम पोषण व्यवस्था एवं बच्चों के समग्र विकास हेतु की जा रही पहल को प्रदर्शित किया गया।

