हर वादे को पूरा कर रही है महागठबंधन सरकार : बंधु तिर्की

रांची:झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने झारखंड सरकार के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि यूपीए गठबंधन की सरकार अपने सभी वादों को पूरा कर रही है.

महागठबंधन सरकार द्वारा चुनावी मेनिफेस्टो के तहत जो भी साझा कार्यक्रम तय किए गए थे और सरकार ने जो संकल्प लिया था उन सभी संकल्पों को सरकार धीरे-धीरे पूरा कर रही है.

उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्ष के भीतर अगर सरकार के कामकाज का आकलन करें तो यह दिखाई पड़ता है कि हेमंत सोरेन सरकार की कार्यशैली अतुल्य रही है. 29 दिसंबर 2019 के बाद से सरकार जैसे ही एक्शन मोड में आई कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया. उसके बाद कोविड-19 के कारण थोड़ा कामकाज प्रभावित हुआ. लॉक डाउन की चुनौतियों के बावजूद महागठबंधन सरकार ने जिस तरह काम किया है वह प्रशंसनीय है.

पिछले ढाई वर्षों में महागठबंधन सरकार के कैबिनेट ने एक से एक सराहनीय फैसले लिए हैं. इन फैसलों से यह जाहिर हो गया है कि सरकार जन कल्याण के मुद्दों पर गंभीरता से कार्य कर रही है.

अगर दूसरे पहलू को भी देखते हैं तो यह दिखाई पड़ता है कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के खिलाफ कई एजेंडा को चला कर सरकार को बदनाम करने की असफल कोशिश की है. खरीद-फरोख्त की राजनीति झारखंड में स्थापित करने की कोशिश किया गया. जिससे झारखंड की राजनीति की स्थिति थोड़ी बहुत प्रभावित हुई. लेकिन ऐसी ताक़तों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

इन सबके बावजूद भी सरकार लगातार अच्छे निर्णय ले रही है चाहे वह पारा शिक्षकों का मामला हो, आंगनबाड़ी के सेविका सहायिका का मामला हो, या फिर पुरानी पेंशन स्कीम की बात हो,आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति का मसला हो, सहायक पुलिस कर्मियों का मसला हो या फिर पुलिसकर्मियों के क्षति पूर्ति अवकाश का मामला हो. इन सभी बिंदुओं पर सरकार ने सकारात्मक निर्णय लिए हैं.

किसानों, वृद्धजनों, महिलाओं, युवाओं सबके हित में सरकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

राज्य में पहली बार हेमंत सोरेन की सरकार ने 7वीं-10वीं जेपीएससी परीक्षा को इतने कम दिनों में नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण किया.

सरकार युवाओं एवं छात्रों के मसले पर भी गंभीर है नौजवानों को नौकरी कैसे दी जाए और पुरानी रिक्तियों को कैसा भरा जाए इस पर भी सरकार लगातार काम कर रही है.

साथ ही पूर्व की सरकार के द्वारा जो नीतिगत खामियां की गई हैं उन सभी नीतिगत खामियों को दूर कर सरकार बैकलॉग भर्तियों को भी पूरा करने का प्रयास कर रही है.

पिछले ढाई सालों में जिस तरीके का कामकाज हुआ है और आगे के ढाई साल में जो काम काज होंगे वह इस बात को साबित कर देगा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार झारखंड में और मूलवासियों और यहां के आदिवासियों के हित को लेकर पूर्ण तौर पर गंभीर है और यह सरकार अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी.

जो भी जनभावनाएं थी उन भावनाओं पर सरकार ने अपना रुख़ स्पष्ट करते हुए जनता को उपहार दिया है. हेमंत सोरेन की सरकार 5 सितंबर को विशेष सत्र बुला रही है विशेष सत्र में भी कुछ बेहतरीन फैसले लिए जा सकते हैं. झारखंड की जनता ने जिन उम्मीदों के साथ महगठबंधन सरकार को चुना था. महागठबंधन सरकार उन उम्मीदों को पूरा कर रही है.

भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नकारात्मक एजेंडा यूपीए गठबंधन झारखंड में सफल नहीं होने देंगा. यूपीए गठबंधन जनहित के नीतियों को लागू करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *