शिक्षक दिवस पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कई सेवानिवृत्त प्राध्यापकों को किया सम्मानित
रांची: शिक्षक दिवस पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उपस्थित छात्र- छात्राओं ने स्वागत गान और कुलगीत प्रस्तुत किया। कुलपति तपन कुमार शांडिल्य प्रति कुपती नमिता सिंह ने राज्यपाल को बुके देकर सम्मान किया। वहीं सम्मान समारोह में श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के कई प्राध्यापकों को मंच पर राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने सम्मानित किया।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक विश्व का निर्माण कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देना शिक्षकों की जिम्मेवारी होती है। वहीं सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षकों को उनके विचारों को अनुकरण करने की जरूरत है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के वीसी तपन कुमार शांडिल्य ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के सभी प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. विनय भारत ने किया।