कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि,राजकीय सम्मान के अंतिम विदाई
रांची:कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके पार्थिव शरीर को लेडियानी बेदी में दफनाया गया। अंतिम यात्रा में शहर के भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

