सभी स्टोन क्रशर कंपनियों की जांच कराएगी सरकार
रांची: हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने झारखंड विधानसभा में मंगलवार को अपने क्षेत्र में स्टोन क्रशरों द्वारा अवैध खनन से हो रहे राजस्व नुकसान का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में भी यह मामला उठाया था. इसके बाद भी अब तक कुछ भी नहीं हुआ.
जवाब देते हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कुछ भंडारण स्थलों का भौतिक सत्यापन हुआ है. बाकी कंपनियों के भंडारण की जांच जिला खनन पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है. मेसर्स रिद्धि सिद्धि और गौतम इंटरप्राइजेज के भंडारण स्थलों की जांच की गई थी. वहां ज्यादा खनिज पाये पाये पर उसे शो कॉज किया गया है. मंत्री ने कहा कि राजस्व का नुकसान सरकार सहन नहीं करेगी. 1 महीने में सभी स्टोन क्रशर कंपनियों की जांच करा ली जाएगी.