सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का हो रहा है त्वरित निष्पादन: अरुण साबू
खूंटी: आपकी योजना आपके सरकार का लाभ के लिए उप प्रमुख अरुण साबू ने आज कोडाकेल पंचायत शिवर भाग लिया। उप प्रमुख ने ग्रामीणों से कहा योजना का लाभ ले सबसे अधिक लोग अबूवा आवास में लगे जबकि गुरुजी केडिट कार्ड के लिए लगभग 50 लोगो ने आवेदन दिया। साथ ही प्रखण्ड के प्रमुख , जिला परिषद नेलानी देमता , दयामनी मुंडू , मुखिया कोडाकेल के साथ साथ सभी बिभाग के लोगो मे जमकर सरकार योजना का लाभ ले रहे है ।
किशोरी समृद्धि योजना के तहत लोगो को लाभ स्कूल के बच्चो के लिए साइकिल बितरण ,जॉब कार्ड बितरण के साथ अनेक योजना को धरातल पर उतरते हुए कार्य किया जा रहा है ।
उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि सरकार आपके द्वार के आवेदन की समीक्षा प्रति दिन करते हुए अधिक से अधिक आवेदन को त्वरित निष्पादन भी किये जा रहा है।

