ओला वृष्टि से फसलों के नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा दे सरकार: आनंद कोठारी
रांची: झारखंड एग्रो चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने कहा कि भारी ओला वृष्टि होने के कारण कई गांवों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई है। जिससे राज्य के किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन एवम कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से अनुरोध है कि अधिकारियों की टीम बनाकर अविलंब नष्ट हुई फसल के नुकसान का आकलन कर तुरंत किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए I
हमें पूर्ण उम्मीद है कि राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय प्रशासन सब मिलकर नुकसान का आकलन मुस्तैदी से कर किसानों के नुकसान का जल्द से जल्द भरपाई करने की व्यवस्था करेंगे I
जिन किसानों की फसल आकस्मिक ओला वृष्टि के कारण नष्ट हुई है वे तुरंत अपने नुकसान का ब्यौरा फोटो के साथ अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला के उपायुक्त को आवेदन देंगे I
उन्होंने राज्य के सभी सांसद एवं विधायकों से अनुरोध किया है कि वे किसानों को राहत पहुंचाने में उनकी मदद करें और यह सुनिश्चित करें कि किसानों को राहत मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

