छात्राओं को मिला सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ

खूंटी: जिले के सभी प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित कैम्प में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के लोग पहुँच रहे है। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल में आमजन अपना आवेदन जमा कर रहे है और उत्सुकता से परिसंपत्तियों का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में 2 लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण, 70 लाभुकों को धोती साड़ी योजना का लाभ, एक किशोरी को सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण, एक आंगनबाडी बच्चे का अन्नाप्रशन, एक महिला की गोदभराई, एक लाभुक को आयुष्मान कार्ड वितरण, JSLPS के 14 दीदियों को ID कार्ड वितरण, वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों में 150 पौधो का वितरण, प्रखण्ड के पदाधिकारी / जनप्रतिनिधियों के द्वारा T.B मरीजों को गोद लिया गया तथा उनको पोषाहार का वितरण किया गया, कृषि विभाग को द्वारा 15 लाभुकों को गेहूँ बीज का वितरण, दो लाभुकों को पम्प सेट तथा दो लाभुकों को बैटरी स्प्रेयर दिया गया।
“अपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” मुस्तफा क्रार्यक्रम के दौरान TB के मरीजों को पोषण आहार सहयोग उपलब्ध कराने के लिए सर्मध्य लोगों से अपील की गई है कि पचायत में जितने भी आर्थिक रूप से कमजोर TB मरिज हैं उन्हें गोद लिया जाए ताकि उक्त बिमारी से लड़ने में सामर्थ्य हो सके।
TB के मरिजो को गोद लेने में शामिल मुख्य लोग BPRO मो० मुस्तफा, कर्रा मुखिया रश्मि लकड़ा, जिप उपाध्यक्ष मंजु देवी, प्रखंड २० सूत्री अध्यक्ष मकसूद अन्सारी, बीपीएम जेनी मिंज, STS सचिन कुमार सिंह।
आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागो विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया। विभागों के हाटा 238 आवेदन प्राप्त किये गये, 275 लोगो को परिसम्पतियो का वितरण किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 59 लोगो का स्वास्थ्य जाँच किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *