अल्पसंख्यक सहित सभी वर्गों के मसीहा हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: डॉ मिस्फीका हसन

रांची: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ मिस्फीका हसन ने दिल्ली में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जॉन बारला से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डॉ हसन ने अल्पसंख्यक महिला के समग्र विकास, कौशल विकास एवं नेतृत्व क्षमता विकास के विषय पर ध्यान आकृष्ट कराया।
साथ ही शेरशाहबादी मुस्लिम समाज के आर्थिक एवं सामाजिक विषय को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया। झारखंड के संथाल परगना में मुस्लिम महिलाओं के समग्र विकास हेतु मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम से जोड़ने का आग्रह किया।
इस मौके पर डॉ हसन ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से़ स्वच्छ मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, एलपीजी कनेक्शन, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार की सहभागिता से किया जा रहा है।नागरिकों को विभिन्न लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गयी है।

डॉ हसन ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है जिसमे महिलाओं की भागीदारी भी प्रमुख होगी और इसके लिए उनमें शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।

डॉ हसन कहा कि मोदी सरकार लगतार कई योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग को सशक्त बनाने का प्रयास करती रही है। इन समुदायों के उत्थान के लिए कई योजनाओं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन का मूल मंत्र है- सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास।

डॉ हसन कहा कि 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर उनके सर्वांगीण विकास की जो यात्रा शुरू की थी, वो पिछले नौ साल से बिना रूके अनवरत जारी है। इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री मोदी महिला, वंचित, गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के मसीहा बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *