सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों की तिरंगा यात्रा घोष ने मन मोहा
गणादेश ब्यूरो
पटना: ये बच्चे ही देश की सांस्कृतिक विरासत के भी ध्वज वाहक हैं।ये इन्होंने तिरंगा घोष यात्रा में ही दिखा दिया।
आज सरस्वती विद्या मंदिर ,उत्तरी शास्त्रीनगर ,पटना में 76वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। झंडोत्तोलन के बाद प्राचार्य ने बड़ा ही प्रभावी संबोधन किया। बच्चों को बेहतर भारतीय बनने की प्रेरणा दी।
इससे पहले स्कूल के भैया बहनों द्वारा आजादी के 75 वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 13 अगस्त को एक तिरंगा यात्रा घोष के साथ निकाला गया । इसमें पटना विभाग के विभाग प्रमुख रमेश मणि पाठक ,प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार व समस्त आचार्य व दीदी जी तथा समस्त भैया बहनों की सहभागिता थी। आजादी के 75 वें वर्षगाँठ पर भैया बहन द्वारा की जा रही प्रस्तुतीकरण, जिसमें हाथों में तिरंगा व घोष बड़ा ही मनोहर लगा ।

