प्रेस क्लब हजारीबाग की हुई आमसभा, पुरानी कमेटी हुई भंग
हजारीबाग जिले के आंचलिक एवं जिला के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के पत्रकारों की आम सभा संत रॉबर्ट बालिका उच्च विद्यालय में किया गया। जिसमें प्रेस क्लब की पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का चयन का प्रस्ताव दिया गया। जिसमें प्रेस क्लब के सम्मानित अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार उमेश प्रताप ने कमेटी को भंग कर नई कमेटी का चुनाव कराने का घोषणा किया। जिसमें 5 सदस्य कमेटी पर्यवेक्षक के रूप में काम करेगी। साथ ही अनुशासन समिति में भी 5 सदस्य का चयन किया गया। प्रेस क्लब हजारीबाग में दो गुट जो पूर्व में था। वह भी एक साथ विलय होकर निष्पक्ष एवं स्वच्छ चुनाव कराने का संकल्प लिया। मौके पर अभिजीत सेन, सहदव प्रसाद लोहानी, शैलेश शर्मा और दीपिका सिंह, प्रकाश पांडे, अर्जुन सोनी, बलदेव शर्मा, बबलू कुमार, प्रसन्न मिश्रा, उमेश कुमार, उमेश राणा, सुबोध मिश्रा, श्री प्रसाद सोनी, बालेश्वर प्रसाद, हरेंद्र कुमार अनिल राणा महेश मेहता विनोद कुमार बसंत नारायण रणबीर दुबे विजय दास सहित हजारीबाग जिले के 16 प्रखंड एवं जिला के ढाई सौ पत्रकार शामिल हुए।

