डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में गौरव सिंह गिरफ्तार
पलामूः डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में पुलिस ने गौरव सिंह को गिरफ्तार किया है. वह कुख्यात डब्ल्यू सिंह का भाई है. मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने रेडमा के इलाके में छापेमारी कर गौरव सिंह को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. यह जानकारी एसडीपीओ के विजयशंकर ने दी. एसडीपीओ ने बताया कि कुणाल हत्याकांड में गौरव की भी भूमिका है. गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह और उसका भाई छोटू सिंह फरार है. छोटू सिंह के खिलाफ हाल में इश्तेहार दिया गया था.
बतातें चलें कि मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के एल्युमिनियम फैक्ट्री रोड में 3 जून, 2020 को डॉन कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे पहले उसके कार को टक्कर मारी गई थी. मामले में पुलिस ने सात के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी विजय शर्मा, राकेश वर्मा उर्फ फंटूश, अन्नू विश्वकर्मा, स्वेतकेतु और अमरेश को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर पाई है. पलामू पुलिस ने 252 पेज की अनुसंधान रिपोर्ट तैयार की थी. जांच रिपोर्ट में खुलासा है कि डब्ल्यू सिंह ने 15 लाख की सुपारी देकर कुणाल सिंह की हत्या कराई थी.

