आपसी प्रेम व सद्भाव का संदेश है गैदरिंग : विधायक
लातेहार : जिला मुख्यालय के पहाड़पुरी स्थित संत जेवियर एकेडमी में संयुक्त चर्च समिति लातेहार की और से रविवार को क्रिसमस गैदरिंग मिलन समारोह का आयोजन किया गया। क्रिसमस गैदरिंग मिलन समारोह का उदघाटन लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर व केक काटकर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने आपसी प्रेम व सद्भाव का संदेश दिया। मानव कल्याण के लिए ही वे धरती पर अवतरित हुए। इस दौरान विधायक ने सामुदायिक भवन को अपने विधायक निधि से बनवाने की घोषणा की गई। नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा की प्रभु के जन्म को समस्त मानव जाति के लिए एक बड़े आशीष का कारण बताया। उन्होंने प्रभु के जन्म की अद्भुत घटना तथा पवित्र शास्त्र में वर्णित इनसे जुड़ी तथ्यों पर भी चर्चा की। समिति के लोगों ने स्वागत गीत गाकर अथितियों का स्वागत किया। विभिन्न कलीसियाओं के सदस्यों व बच्चों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म से जुड़ी घटनाओं पर आधारित नृत्य, गीत व लघु नाटिका पेश किया। इस दौरान मसीही समुदाय के लोग झूमते रहे। इस मौके पर संयुक्त चर्च समिति के अध्यक्ष अनुप चंद खाखा, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणि तिर्की,जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव,झामुमो केंद्रीय सदस्य बिलासी टोपनो, प्रदेश कांग्रेस महासचिव आफताब आलम ,मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ,कांग्रेस नेता पंकज तिवारी,युवा नेता अंकित पाण्डेय ,विशाल कुमार ,वीरेंद्र पाठक,रिंकू कच्छप ,कौशल पाण्डेय,पास्टर जोसफ लकड़ा ,दीपक कुमार ,पास्टर शिवनारायण तिवारी,विकास कुमार ,पॉल एक्का समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।