नामांकन भर रहे गिरिडीह के गांडेय प्रखंड में और लगा रहे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, हो गए गिरफ्तार
गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह के गांडेय प्रखंड में देश द्रोह वाली घटना सामने आई है। उस प्रखंड में एक मुखिया प्रत्याशी के लिए नामांकन के दौरान निकले जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा गूंजा। इस देख गिरिडीह पुलिस तुरंत हरकत में आई। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने प्रत्याशी मोहम्मद शाकिर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ। बताते चलें कि गांडेय प्रखंड के डोकोडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद शाकिर नामक व्यक्ति बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने गांडेय प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. यहीं पर कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाए गए।

