आइपीएल की सट्टेबाजी में हारे दोस्तों ने पैसों के लिए आठवीं के छात्र की कर दी हत्या

गणादेश ब्यूरो
धनबाद/महुदा:अपराध कैसे नन्हें कोंपलों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इसकी खौफनाक कहानी आज सामने आई। रेलवे कॉलोनी निवासी विंध्याचल यादव के 14 वर्षीय पुत्र डीएवी महुदा के आठवीं का छात्र हर्षित यादव की आईपीएल में सट्टेबाजी पैसे को लेकर उसके दो दोस्तो ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या पत्थर से कुचकर की गई, शव को एक गड्ढे में मिट्टी से दबा दिया गया,पुलिस ने शक के आधार पर उसके दोनो दोस्तों को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में दोनो टूट गए,पुलिस ने उन दोनो के निशानदेही पर शुक्रवार की रात जमुनिया कोल डंप के समीप से बरामद कर लिया और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक छात्र के शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं दोनो मित्र छात्र को गिरफ्तार कर धनबाद के बाल सुधार गृह भेज दिया। इस तरह की घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

कैसे खुला मामला:

गुरुवार सुबह करीब 9 बजे छात्र हर्षित घर से खेलने के लिये निकला। काफी समय बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटा तो उनके परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। किन्तु जब वह कहीं नहीं मिला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और महुदा थाना में इसकी सूचना दी। सूचना के आलोक में महुदा थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दिया। इस संबंध में पिता विंध्याचल यादव ने शुक्रवार देर शाम महुदा थाना में एक आवेदन देकर अपने पुत्र के अपहरण की आंशका जतायी। जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मधुबन सोनानगर निवासी सतेंद्र प्रसाद के (16 वर्षीय पुत्र नीतीश प्रसाद एवं बरोरा थाना के मकालीटांड़ निवासी संजय चौहान के 14 वर्षीय पुत्र बलवंत को थाना लाकर पुछताछ की। जिसमें दोनो ने पुलिस को बताया कि आइपीएल मैच में हर्षित ने सट्टा लगाया था। जिसमें वह 40 हजार रुपया हार गया था। वह पैसा नही दे रहा था। उसी पैसे के लिए उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और शव को मिट्टी में दबा दिया। दोनो की निशानदेही पर पुलिस ने हर्षित के शव को शुक्रवार रात ही जमुनिया कोलडंप के समीप एक गडढे से बरामद कर थाने ले आये। जिसे महुदा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिये।

छात्र का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम:

पोस्टमार्टम के पश्चात् हर्षित का पार्थिव शरीर महुदा स्थित उनके आवास पहुंचा तो उनके परिजनों की सिसकियाँ चितकारियों में बदल गई। हर्षित की माँ एवं बहन बेसुध होकर अपने पुत्र के शव पर लिपट कर रो रही थी एवं पुत्र के हत्यारो को कड़ी सजा देने की बात कह रही थी। इस दौरान महुदा क्षेत्र पूरी तरह गमगीन हो गया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो,भाजपा महुदा मंडल अध्यक्ष शेखर सिंह, पंसस समिति अजय दास एवं महुदा डीएवी के प्रभार प्रधानाध्यापक आरकेसिंह, विद्यालय के शिक्षक एवं क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित होकर हर्षित को नम आँखों से आखिरी विदाई दी।

कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने कबूला अपना जुर्म:-

इस संबंध में महुदा थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि मामले के तकनीकी अनुसंधान के दौरान दोनों अभियुक्तों ने पुलिस को अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि हर्षित 40 हजार लेने के बाद 60 हजार लौटने की बात कहा था, लेकिन नहीं दे रहा था। इसलिये उसको मारने का षड्यंत्र कर अपने दोस्त के साथ मोटरसाईकिल संख्या जेएच-10 एल-6391 से महुदा पहुंचकर हर्षित को फ़ोन कर घूमने के बहाने जमुनिया कोलडंप ले गया। फोटो खिचवाने की बात कहकर एक पत्थर में बैठा दोनों ने पीछे से गमछे के सहारे गला दबाकर गुरुवार लगभग 10 बजे दिन में हत्या कर उक्त स्थल पर ही शव को एक गड्ढे में पत्थरो से दबा कर भाग गये। पुलिसिया अनुसन्धान के दौरान घटनास्थल से मृतक के गले से गमछा एवं नीतीश के घर से मोटरसाईकिल बरामद किया गया। वहीं मामले में कांड संख्या 78/22, 23/09/22 भादवी की धारा 363/34 अंकित कर दोनो को बाल सुधार गृह धनबाद भेज दिया। इसके अलावा पुलिस अनुसन्धान में आगे धारा 302 व 201अंकित किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *