नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का झामुमो विधायक वैद्यनाथ राम ने किया शुभारंभ
लातेहार: जिला प्रशासन एवं इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से लाइफलाइन एक्सप्रेस हॉस्पिटल ट्रेन के 231 वें प्रोजेक्ट के तहत चंदवा के टोरी स्टेशन में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ जांच कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को विधिवत रूप से विधायक लातेहार वैद्यनाथ राम, उपायुक्त भोर सिंह यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, डॉ रोहनी चोगले एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन के पहल से जिले में पहली बार हाईटेक चिकित्सा सुविधा से लैस लाइफलाइन एक्सप्रेस का आगमन हुआ है। लाइफलाइन एक्सप्रेस में मरीजों के लिए निशुल्क ईलाज की व्यवस्था है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है। इस दौरान विधायक, लातेहार ने जिले वासियों एवं अन्य जिले के जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने कि अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।*
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से 15 मई से 04 जून तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जांच एवं सर्जरी, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी (14 साल से नीचे), कटे फटे होंठ की जाँच एवं सर्जरी, दांत की जाँच एवं उपचार, स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में मरीजों के स्क्रीनिंग एवं पोस्ट ऑपरेटिव केयर हेतु व्यवस्था की गयी है l इस शिविर का लक्ष्य गरीब जरुरतमंद व्यक्तियों को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराना है। इस दौरान उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा की जरूरतमंद, गरीब व असहाय पीड़ित व्यक्तियों को इस शिविर के बारे में जानकारी दें तथा शिविर तक पहुँचने में उनकी मदद करें ।
वहीं विधायक, उपायुक्त द्वारा निबंधन काउंटर का निरीक्षण कर मरीजों के निबंधन, आवासन, भोजन, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा सहित संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आज शिविर में चिकित्सकों के द्वारा लगभग 1200 व्यक्तियों के आँख का जाँच किया गया।*
ओपीडी एवं ऑपरेशन की तिथिवार जानकारी इस प्रकार है–
•आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी दिनांक 15 से 20 मई 2023 तक।
•कान की जांच और कान की सर्जरी दिनांक 22 से 26 मई 2023 तक।
•मुड़े हुए पैर का परिक्षण एवं सर्जरी( 14 साल की नीचे) दिनांक 28 से 30 मई 2023 तक।
•कटे–फटे ओठ की जांच एवं सर्जरी दिनांक 28 से 30 मई तक।
•दांत की जांच एवं उपचार दिनांक 30 मई से 04 जुन 2023 तक।
•स्तन और ग्रीवा कैंसर जागरुकता एवं परिक्षण दिनांक 15 मई से 20 मई 2023 तक।