नूतन वर्ष प्रथम दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
पटना वर्ष 2023के शुभ आगमन के उपलक्ष्य में पटना रेलवे जंक्शन,पटना प्लेटफार्म नंबर्स_1पर, आरपीएफ पोस्ट समीप,पटना के प्रांगण में लायंस क्लब एवम् डॉ राजा बाबू एजुकेशनल वर्ल्ड के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे लगभग 575 रेल पुलिस जवान समेत मरीजों का जांच करते हुए निःशुल्क दवा वितरण की गई । जहां सामान्य बीमारियों के साथ त्वचा और नेत्र संबंधी परामर्श डॉ रवींद्र कुमार चंद्र, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ पप्पू कुमार रॉय, डॉ राजीव रंजन, डॉ रूकसार बानो,दांत के डॉ शौर्य शरण सह डॉ रोमा शरण पवन कुमार नेत्र तकनीकिविद, लायन क्लब के जिला अध्यक्ष हर्ष कुमार, लायनअंजली कुमारी, लायन बबिता सिन्हा,लायन राहुल ,लायन सुमित कुमार, नीरज कुमार ,रेल डीएसपी हेड क्वार्टर सुशांत चंचल SRP प्रमोद मंडलआदि मौजूद रहे ।

