बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में लगा  निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप,80 मरीजों का हुआ उपचार,50 मरीजों में चश्मे का वितरण

रांची:बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में रविवार को “निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया गया। केयर नेत्रंम ऑर्गेनाइजेशन के चिकित्सकों ने मरीजों के आंखों की जांच की।

चिकित्सा शिविर में 80 नेत्र रोगियों का नेत्र चिकित्सा किया गया जिसमें बहुत सारे बच्चे बूढ़े एवं समाज से आए सभी तरह के आंखों का इलाज निशुल्क किया गया। करीब 50 नेत्र रोगियों के बीच चश्मे का वितरण किया गया। साथ ही साथ कुछ नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन करने की सलाह दी गई ।जिसे केयर नेत्रम ऑर्गेनाइजेशन की रांची शाखा में बुलाया गया है। नेत्रम ऑर्गेनाइजेशन में मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन की जाएगी। कार्यक्रम में केयर नेत्रम ऑर्गेनाइजेशन के डॉ चंपा सिंह , डॉ नीतू कुमारी ,  निर्मला कुमारी, उर्मिला कुमारी, एवं मधु कुमारी के पुरा जाँच टीम के द्वारा  जांच कराने आए समाज के सभी नेत्र रोगियों का इलाज किया गया। साथ ही साथ चश्मे का भी वितरण किया गया। बाजार से कम कीमत पर चश्मे का वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम में बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए इस तरह की निशुल्क जांच सेवा शिविर भविष्य में भी बाबा विद्यापति स्मारक समिति के द्वारा लगाई जाएगी। साथ ही साथ मैथिली भाषा संघर्ष समिति के झारखंड अध्यक्ष अमरनाथ झा ने कहा कि भाषा की लड़ाई अलग है और समाज के लोगों को मदत करना बहुत बड़ी बात है। इस तरह के जांच शिविर में समाज के हर नागरिकों की मदद करना बाबा विद्यापति स्मारक समिति समाज ने  अपनी अलग पहचान बनाने और समाज के गरीब तबके के लोगों के लिए बाबा विद्यापति स्मारक समिति हर तरह से सेवा भावना के तहत नेत्र जांच सेवा शिविर का आयोजन पहली बार किया गया है। कार्यक्रम में समिति के मुख्य महासचिव मृत्युंजय झा ने अपने संबोधन में कहा कि निशुल्क जांच सेवा शिविर का आयोजन समिति बैठक कर निर्णय लिया कि समिति इस तरह का कार्य करेगी जिससे कि समाज के हर  वर्ग समिति के कार्यों से लाभान्वित होंगे। आज के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा, मृत्युंजय झा, भावेश चंद्रा, रमेश भारती, श्याम किशोर चौबे, दीपक जैसवाल, राधेश्याम यादव, कृष्ण कांत मिश्रा, नित्यानंद मिश्रा,  दिलेन्द्र कुमार शर्मा, बाना मुंडा, पवन कुमार सोनी, बैजनाथ महतो, प्रमोद वर्मा, नीरज सहाय, चितरंजन सिन्हा, मैथिली भाषा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ झा, प्रदीप कुमार चौधरी, चंद्र नाथ झा, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर समिति द्वारा किये गए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर को सफल बनाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *