महीने के 27 तारीख को बेतिया के मरीजों के लिए निःशुल्क शिविर

गणादेश ब्यूरो
बेतिया। नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया के सौजन्य से नगर के हजारीमल धर्मशाला में नेत्ररोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में डेढ़ हजार से भी अधिक नेत्र रोगियों की जांच और उपचार किया गया। इनमें विभिन्न प्रकार के मोतियाबिंद से ग्रसित कुल 324 रोगी पाये गये हैं। रोग की स्थिति के आधार पर इनमें से मोतियाबिंद के कुल 52 रोगियों को ऑपरेशन और निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण और इलाज के लिए सारण जिला अंतर्गत मस्तीचक स्थित मोतियाबिंद रोगियों को अत्याधुनिक ‘अखंड ज्योति आंख अस्पताल’ में भेजा गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.उदय प्रसाद व डॉ. राज किशोर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय मेडिकल टीम ने निःशुल्क जांच किया। मोतियाबिंद के दो विशेष बसों से छपरा रवाना होते 52 मरीजों को देखने पहुंची। उन्होने कहा कि नेत्रदान सबसे बड़ा दान माना गया है। क्योंकि आंख के बिना कोई भी आदमी असहाय हो जाता है। अखंड ज्योति आंख अस्पताल की सेवाएं प्राप्त करते हुये नगर निगम क्षेत्र के एक एक गरीब असहाय का निःशुल्क ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। प्रत्येक माह की 27 वीं तिथि को शिविर का आयोजन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *