कोल्हान विश्वविद्यालय के 14 वे स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय के संस्थापक सिंडीकेट सदस्य राजेश शुक्ल सम्मानित
रांची : शुक्रवार को सम्पन्न कोल्हान विश्वविद्यालय कर 14 वे स्थापना दिवस समारोह मे समारोह के मुख्य अतिथि और विश्वविद्यालय के संस्थापक सिंडिकेट सदस्य और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल को विश्वविद्यालय के उन्नयन मे 14 बर्षो से शानदार,बेजोड़ और बेमिसाल सेवा देने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय की तरफ से कुलपति डॉ प्रो गंगाधर पण्डा, प्रति कुलपति डॉ प्रो आरूण कुमार सिन्हा, तथा कूलसचिव डॉ प्रो जयंत शेखर ने शाल ओढाकर और बृक्ष देकर सम्मानित किया। कुलपति डॉ प्रो गंगाधर पंडा ने कहा की श्री शुक्ल ने विश्वविद्यालय के स्थापना काल से आज तक जिस प्रकार विश्वविद्यालय के उन्नयन मे शानदार,बेजोड़ और बेमिसाल कार्य किया है उसके लिए विश्वविद्यालय सदैव श्री शुक्ल का ऋणि रहेंगा। कुलसचिव डॉ प्रो जयंत शेखर ने श्री शुक्ल के प्रयास और कार्य कुशलता की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्री शुक्ल ने सम्मान के लिए आभार जताया तथा कहा की विश्वविद्यालय के उन्नयन के लिए वे सदैव कार्य करते रहेंगे।

