पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने रिसालदार शाह बाबा दरगाह में चादरपोशी की
रांची: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता सुबोध कान्त सहाय,आलोक कुमार दूबे,विनय सिन्हा दीपू एवं फिरोज रिजवी मुन्ना ने रिसालदार शाह बाबा दरगाह डोरंडा में आज से प्रारंभ हो रहे 5 दिवसीय सलाना उर्स की राज्यवासियों को मुबारकबाद दी है।
आज उर्स के पहले दिन दरगाह ट्रस्ट कमिटी के सदर अयूब गद्दी आवास से आज शाही चादर निकाली गई और जुलूस निकालकर बाबा को चादरपोशी की। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय , आलोक कुमार दूबे , फिरोज रिज़वी मुन्ना विनय सिन्हा दीपू ने मजार शरीफ पहुंच कर कमिटी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर चादरपोशी की एवं राज्य के खुशहाली,तरक्की,अमन, भाईचारे के लिए कामना की।
चादरपोशी करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय ने कहा मजार शरीफ आकर शांति मिलती है भाईचारे एवं सौहार्द की मिसाल है बाबा का उर्स जहां सभी अपनी मुरादे लेकर आते हैं और बाबा उनकी हर इच्छा पूरी करते हैं
आलोक दूबे ने कहा सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोग स्वागत करने को तैयार हैं।गंगा जमनी तहजीब की संस्कृति का अनूठा उदाहरण कायम करेगा डोरंडा का उर्स ।बाबा के दरगाह पर सभी धर्म के मानने वालों की आस्था जुड़ी हुई है।
विनय सिन्हा दीपू ने कहा बाबा का दरगाह और उर्स के मेले में लोगों का उत्साह देखते ही बनता है।राज्य के कोने कोने से लोग मेरे में घूमने आते हैं।
इस मौके पर दरगाह ट्रस्ट कमिटी के सदर अयूब गद्दी ,सचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, पार्षद रिजवान अहमद , उपाध्यक्ष बेलाल अहमद,रिजवान हुसैन,मो.सादिक, जुल्फिकार अली भुट्टो सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कांग्रेस नेताओं का पगड़ी पहनकर स्वागत किया।