पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा- सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी के नाम पर चान्हो में 11एकड़ औद्योगिक भूमि को सोहराय लाइव प्राइवेट लिमिटेड के लिए किया है आवंटित

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला है। वे सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अबुआ राज्य के नाम पर प्रदेश में एक परिवार का शासन चल रहा है।
‌उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने चान्हो ब्लॉक बीजूपाड़ा में अपने प्रभाव से 11एकड़ औद्योगिक भूमि को सोहराय लाइव प्राइवेट लिमिटेड के नाम से आवंटित किया है। यह सीएम की पत्नी के नाम पर आवंटन किया गया है। सीएम के पास उधोग विभाग का मंत्रालय है। इसपर सीएम को राज्य की साव तीन करोड़ जनता को जवाब देना चाहिए। यदि यह सही है तो यह उनका आचरण भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम188 के धारा13के तहत दंडनीय अपराध है। सीएम को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
‌रघुवर दास ने कहा कि सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के नाम पर साहेबगंज के पकरिया में शिवशक्ति इंटर प्राइवेट के नाम पर 11.70 एकड़ आठ अप्रैल को खदान की लीज दस वर्षों के लिए दिया गया है। इसमें 90 लाख का निवेश किया गया है। इसी तरह सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के महाकाल स्टोन वर्क्स में साहेबगंज के मारीमौजा में 6.25एकड़ में पत्थर का खदान 2021 में आवंटित किया गया है। और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा सारी स्वीकृति की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पंकज मिश्रा और उनके राजनीतिक सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को पद से अविलंब हटाए। उन्होंने कहा कि इनलोगो ने सरकारी कागजों में भी छेड़ छाड़ कर रहे हैं। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच किया जाना चाहिए।
रघुवर दास ने कहा कि जनता ने जल जंगल और जमीन के नाम पर हेमंत सोरेन सरकार को सत्ता पर बैठने का काम किया।लेकिन आज जल,जंगल और जमीन की लूट हो रही है। झारखंड की प्रकृति और संस्कृति काफी धनी है। लेकिन आज झारखंड में प्रकृति और संस्कृति पर हमला हो रहा है और जब राज्य की प्रकृति स्थिति बिगड़ती है तो राज्य का स्वभाव और संस्कृति बिगड़ती है। उन्होंने कहा कि जब से यह सरकार बनी है तब से धर्मांतरण का मामला बढ़ा है। आदिवासी युवतियों को लव जिहाद ने फंसाया जा रहा है। यह सरकार मिशनरी के दवाब में गुप्त रूप से धर्म का कॉलम हटा दिया। इसमें सरना आदिवासी को नुकसान हो रहा है। सरकारी नौकरी में अधिकाश धर्मांतरित आदिवासी को दोहरा लाभ मिल रहा है। इसलिए हमारी सरकार ने धर्म का नाम जोड़ा था। एक साजिश के तहत सरना आदिवासी के बच्चे के पेट में लात मरने का किया गया है। हमारी सरकार बनने के बाद यहां के बच्चे को तृतीय और चतुर्थ ग्रेड में नौकरी दस साल के लिए फिक्स कर दिया था। लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने उसे निरस्त कर दिया। हमने एक साल में पांच लाख से अधिक युवाओं को नौकरी देने का काम किया। राज्य की जा जनता त्राहिमाम है। जल,जंगल और जमीन का नारा देकर सत्ता में आई सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जगल की अवैध कटाई हो रही है। जमीन सरकारी या किसी गरीब आदिवासी की जमीन पर गिद्ध नजर है। उसे हड़पा जा रहा है। हेमंत सोरेन का नारा सरकारी जमीन हमारा है। इस तरह जल जंगल जमीन की लूट हो रही है। दुमका के शिकारी पड़ा में सीएम के संरक्षण में जंगल की कटाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर मीट प्रोसेसिंग के लिए 11 एकड़ जमीन बेहरा उधोगिक क्षेत्र बीजूपाड़ा में दिया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रेसवार्ता में प्रवक्ता सरोज सिंह,शिवपूजन पाठक और अशोक बड़ाइक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *