पूर्व सीएम रघुवर दास पहुंचे माकपा नेता सुभाष मुंडा के घर, परिवार को बंधाया ढांढ़स

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास दिवंगत माकपा नेता सुभाष मुंडा के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों से मिलकर उनका ढांढ़स बंधाया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था लचर हो गई है, अपराधियों के अंदर कानून का भय खत्म हो गया है. आए दिन ऐसे वारदातों की सूचना राज्य भर से मिलते रहती है. बीजेपी नेता रघुवर दास के साथ हटिया विधायक नवीन जायसवाल समेत कई लोग भी मौजूद थे. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों ने सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में बीते 28 जुलाई को विधानसभा परिसर में धरना दिया था. साथ ही इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी. विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा था कि सरेआम माकपा नेता की हत्या, हेमंत सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोलती है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद राज्य के आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था लगातार गिर रही है. इसके बावजूद भी सरकार इसे लेकर संवेदनशील नजर नहीं आती है. बताते चलें कि बीते 26 जुलाई को दिवंगत माकपा नेता सुभाष मुंडा अपने भाई और तीन कार्यकर्ताओं के साथ माकपा कार्यालय में बैठे थे. तभी दो बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां आ धमके. जिसमें दो ने गमछा लपेटा हुआ था. अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर करीब रात के पौने आठ बजे ताबड़तोड़ सुभाष मुंडा पर फायरिंग कर दी. लगभग 10-12 राउंड फायरिंग करने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए थे. आनन-फानन में सुभाष को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *