G -20 में आए हुए विदेशी मेहमानों का कांके रोड में छात्राओं ने रंगोली बनाकर किया स्वागत
रांची: भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर एवं सामाजिक संस्था स्नेह फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बिरसा उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने G -20 में आए हुए विदेशी मेहमानों का पतरातु जाने के क्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने कांके रोड में रंगोली बनाकर स्वागत किया। G – 20 के विदेशी मेहमानों को बस से पतरातु जाते हुए सामने से देखते छात्र -छात्राओ में काफी उत्साह भी दिखे।इस अवसर पर -G 20 रंगोली बना वाली छात्राओं को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी,सामाजिक संस्था स्नेह फाऊंडेशन के अध्यक्ष राजीव रंजन एव बिरसा उच्च स्कूल कि प्राचार्या सुषमा तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

