बाकी बचे 6 दिन, फूंक-फूंक कर कदम रख रहा झामुमो
रांची। झारखंड की राजनीति के लिए अगला छह दिन काफी अहम माना जा रहा है। बाकी बचे 6 दिन के अंदर मुख्यमंत्री को खदान लीज मामले में अपना जवाब देना है। इसकी वजह यह है कि निर्वाचन आयोग ने 10 मई तक मुख्यमंत्री को अपना पक्ष रखने को कहा है पार्टी के वरीय नेता इस समय दिल्ली में हैं इस मामले में कानूनी सलाह ली जा रही है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और मनु सिंघवी से भी राय मशवरा की है।. इस सियासी घमासान के बीच झामुमो फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है साथ ही संकट की स्थिति उत्पन्न होने पर विकल्पों पर भी रणनीति तैयार की जा रही है।
साथ ही इस मामले मे टाइम पीटिशन देने यानी समय की मांग के विकल्प पर भी चर्चा की जा रही है । वहीं दूसरी ओर भाजपा इस मुद्दे को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष फिलहाल दिल्ली में है। वहां पे पार्टी आलाकमान के समक्ष राज्य में चल रही गतिविधियों को रखेंगे। इधर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी दिल्ली मे हैं। सुप्रियो भट्टाचार्य भी कानून के जानकारों से इस मसले पर सलाह ले रहे हैं। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि खदान लीज मामले में विधि विशेषज्ञों से संपर्क साधा गया है. जरूरत पड़ी तो पार्टी न्यायालय की शरण में भी जायेगी. पार्टी की नजर हर राजनीतिक गतिविधि पर है. फिलहाल गठबंधन सरकार पर कोई संकट नहीं है. पार्टी हर परिस्थिति में मुकाबले को लेकर तैयार है.
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के सीनियर वकीलों से सलाह लेने के बाद ही जवाब तैयार किया जाएगा। इधर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहां है कि
गठबंधन सरकार न तो भ्रमित है और न ही भयभीत है. कांग्रेस को कोई चिंता भी नहीं है।