गृह मंत्री की रैली के लिए अफसर से मांगा 25 हजार, ऑडियो वायरल,लालू ने कहा बेशर्म
गणादेश ब्यूरो
पटना: गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय बिहार दौरे एक वायरल ऑडियो की वजह से विवाद खड़ा हो गया है।23 और 24 सितंबर को केंद्रीय मंत्री ने बिहार के सीमांचल इलाके में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था.
अब एक ऐसा ऑडियो सामने आया है, जिससे बीजेपी विवादों के घेरे में फंसती दिख रही है. वायरल ऑडियो को लेकर राजद ने ट्विट भी किया है।
वायरल ऑडियो अररिया जिले का बताया जा रहा है. (हालांकि गणादेश इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता)इसमें बीजेपी के जिलाध्यक्ष एक एमओ से अमित शाह के कार्यक्रम के लिए कथित तौर पर सहयोग राशि मांग रहे हैं. वायरल ऑडियो में बीजेपी के जिलाध्यक्ष भरगामा के एमओ आरके मंडल से कार्यक्रम के लिए सहयोग के नाम पर 25 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. वहीं, जब एमओ ने जब बीजेपी नेता को अनुमंडल कार्यालय बुलाया तो, बीजेपी जिलाध्यक्ष धौंस जमाते हुए कह रहे हैं कि उनकी गाड़ी पर बोर्ड लगा हुआ है. लोग देखेंगे तो उनको दिक्कत होगी.
इस वायरल ऑडियो के आधार पर ट्वीट करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमित शाह की रैली के लिए बीजेपी जिलाध्यक्ष बिहार सरकार के अधिकारियों से वसूली करता है और ये बेशर्म लोग सरकार और दूसरों को भ्रष्टाचारी बोलते है. यही करने बिहार आए थे?
वायरल ऑडियो को लेकर लालू यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि गोदी मीडिया अपने आकाओं के इन कुकर्मों पर पर्दा डालती है. ताकि विश्व की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी की करतूतें उजागर ना हो. वहीं, राजद ने ट्वीट कर लिखा है कि पीडीएस में नागरिको को अनाज भले आधा ही दो, पर बीजेपी के नेताओं को हफ्ता पूरा दो, वर्ना भाजपाई जमाइयों के नाम याद हैं ना? सत्ता में रहकर पूरी बेशर्मी से भ्रष्टाचार करते हैं भाजपाई, और सत्ता के बाहर रहते पूरे धौंस से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं.